Tera Rahoon - Amit Mishra

Amit Mishra

专辑:《Tera Rahoon》

更新时间:2025-05-26 19:06:59

文件格式:flac


Tera Rahoon - Amit Mishra 歌词

है आईना तू मेरे ख़्वाब का,

ना हो ख़तम ये सफर प्यार का

रहता ना ख़ामोश दिल अब मेरा

करता है हर पल ये ज़िक्र तेरा

समंदर सा बहता हूं खुद में ना रहता हूं

जीने की बस इक है तू ही वजह

ले आज तुझसे कहूँ

तेरा ही तेरा रहूं

बन जा तू बारिश मेरी

भीगा मैं तुझमें रहूं

अंतरा -

तुझको पाया तो सारी मुरादें

मेरी पल भर में पूरी हुईं

मेरे हिस्से की सारी नमाज़ें

मैंने सजदों में तेरे ही कीं

तेरे बिन तन्हा तन्हा सारी रातें हैं

तेरे बिन फीकी फीकी ये बरसातें हैं -2

मेरे दिल का घर तू है

मेरा शहर तू है

रातों का मेरी है तू ही सुकूं

ले आज तुझसे कहूँ

तेरा ही तेरा रहूं

बन जा तू बारिश मेरी

भीगा मैं तुझमें रहूं -2